जयपुर। काफी इंतजार के बाद आज हिमाचर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो ही गया। चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस कांफ्रेस कर हिमाचर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव 9 नवंबर को होंगे। तथा 18 दिसंबर को होगी मतगणना चुनाव के लिए 7521 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। तथा सारे पोलिंग बूथ ग्राऊंड पर होंगे। तथा इन सबकी विडियोग्राफी भी होगी। तथा सीसीटीवी से निगारानी कि जाएगी। चुनावों में (श्श्ढअळ) मशीनों द्वारा मतदान कराया जाएगा। साथ ही हिमाचल प्रदेश में आज से आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लॉ एण्ड आॅर्डर का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। तथा मतदान के लिए वोटर आई कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। लोगों को आस थी की आज गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान होगा मगर गुजरात चुनावों को लेकर कोई ऐलान आज नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च 28 लाख रुपए रखी है। यानि एक उम्मदीवार 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता। तथा हर मशीन से वोट देने के बाद पर्ची निकलेगी। साथ ही उम्मीदवार द्वारा एफिडेविट पूरा नहीं भरने पर नोटिस जारी किया जएगा। बल्क मैसेज भी चुनाव प्रचार का हिस्सा होगा। तथा चुनावी रैली और जुलुस की विडियोग्राफी होगी। पहली बार किसी राज्य में श्श्ढअळ मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। हिमाचर प्रदेश 68 सीटों पर कराए जाएंगे चुनाव।