hamraj jat, Sachin Pilot

उप मुख्यमंत्री ने दी शहीद हेमराज जाट को श्रद्धांजलि
जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर जिले के रूपनगढ़ के पास भदूण गांव पहंचकर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए ग्रेनेडियर हेमराज जाट को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि पूरे देश को आपके बेटे की शहादत पर गर्व है। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को दोपहर रूपनगढ़ के पास स्थित भदूण पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद हेमराज जाट के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने शहीद के पिता भोलूराम जाट अन्य परिजन को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर सचिन पायलट ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले सैनिक हमारी अमूल्य धरोहर है। सैनिक जब अपने कर्तव्य का निवर्हन करते हुए सीमा पर शहीद होते है तो उनकी वीरता देश के लिए मिसाल बन जाती है। शहीद हेमराज ने भी वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए अपने आप को न्यौछावर कर दिया। उनकी वीरता और उनका बलिदान सदियों तक याद किया जाएगा।

इसके पश्चात पायलट ने अजमेर के पास घूघरा गांव पहुंचकर श्रीनगर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्व. मांगीलाल गुर्जर को श्रद्धांजली दी एवं उनके परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर किशनपगढ़ विधायक श्री सुरेश टांक, मसूदा विधायक श्री राकेश पारिक, पूर्व विधायक श्रीमती नसीम अख्तर ईसांफ, श्री महेन्द्र सिंह रलावता, श्री संग्राम गुर्जर, श्री विजय जैन, श्री राजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY