रिफ का रंगारंग आगाज, पहले दिन छाया टॉक शो
जयपुर। राजस्थान इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के पांचवे संस्करण का रंगारंग आगाज शनिवार को सहकार मार्ग स्थित क्रिस्टलपॉम आइनोक्स में हुआ। फेस्टिवल की विधिवित् का आरंभ दर्शकों ने ही किया। इस मौके पर राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष, डायरेक्टर अंशु हर्ष समेत माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती,राजस्थान चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव केएल जैन, रिफ की एडवाइजरी बोर्ड में शामिल समाजसेवी सुधीर माथुर, निर्मला सेवानी, प्रतिमा तोतला आदि मौजूद थे। इससे पहले आइसीसीआर की ओर से कलाकारों ने चरी समेत कई अन्य लोकनृत्यों की मनोरम प्रस्तुति दी। आयोजन स्थल पर दर्शकों की काफी चहल-पहल देखने को मिली।
रिफ के पहले दिन चैंज लैण्डस्केप एंड फीचर सिनेमा विषयक टॉक शो हुआ। इसमें सिनेमाई चर्चा रोचक रही। टॉक शो को मॉडरेट मैरिन बार्गो रहे। इसमें इरान की फिल्म कासेल के डायरेक्टर सबा घासमी, एक्टर चार्लिस थॉमसन और फिल्म टर्टल के कलाकार हेमन्त सोनी ने हिस्सा लिया। डायरेक्टर सबा घासमी ने कहा कि फ्यूचर में अच्छा सिनेमा देखना है तो उसकी तैयारी आज करनी होगी। एक्टर हेमन्त सोनी ने कहा कि आज कंटेंट बेस्ड फिल्मों का दौर है। बॉलीवुड के बड़े स्टार सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार आदि की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। वहीं कंटेंट बेस्ड फिल्म मुक्केबाज को दर्शकों को भरपूर सराहना मिल रही है। यह सच है कि कंटेंट बेस्ड फिल्में सलमान, शाहरुख जैसे बड़े स्टार्स पर भारी पड़ रही है। बड़े स्टार भी इस बात को समझने लगे हैं कि कंटेंट बेस्ड फिल्मों को साइन करना है, यही वक्त का तकाजा भी है। एक्टर चार्लिस थॉमसन ने कहा कि आज फास्ट सिनेमा का दौर है, लेकिन प्रॉड्यूसर, डायरेक्टर को यह नहीं भूलना चाहिए कि दर्शक आज अच्छा सिनेमा देखना पसंद करता है। समाज के मुताबिक ही फिल्म को बनाना होगा।
द महात्मा ऑन सेलुलॉइड थीम पर हो रहे रिफ की ओपनिंग फिल्म इरान की सबा घासेमी निर्देशित फिल्म शॉर्ट फिल्म द कासेल रही। 37 मिनट की अवधि की इस फिल्म को दर्शकों ने सराहा। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक सबा घासेमी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दर्शकों से फिल्म संबंधी अनुभव शेयर किए। इसी क्रम में 140 मिनट की ओपनिंग हिन्दी फीचर फिल्म मुल्क की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसके बाद शाम को भारत की 72 मिनट की हिन्दी फिल्म टर्टल की स्क्रीनिंग हुई, जिसे भरपूर सराहना मिली। फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमिनार, वर्कशॉप, नॉलेज सीरीज, फिल्म बाजार जैसी गतिविधियां समेत इसमें फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म व एनिमेशन फिल्म की स्क्रीनिंग हो रही हैं।