वाराणसी. देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे वाराणसी में बनेगा। शुक्रवार यानी 24 मार्च को यहां आ रहे पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। वाराणसी स्टेशन से गोदौलिया तक 3.8 किलोमीटर इसकी लंबाई होगी। यह सड़क से 50 मीटर ऊपर चलेगा। यह 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और लागत 644 करोड़ रुपए आएगी। आमतौर पर आपने हिल स्टेशन में रोप-वे देखें होंगे, लेकिन यह पहला रोप-वे होगा जिसे अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वाराणसी के 5 घंटे के दौरे पर पीएम मोदी 18 अरब के 28 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें सिगरा स्टेडियम, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, भगवानपुर में 55 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट शामिल है। पहले चरण में रोप-वे की लंबाई 3.8 किलोमीटर है। रोप-वे में कुल 150 केबल कार या ट्रॉलियां होंगी। सड़क से 164 फीट ऊंचाई पर दौड़ेगी। हर डेढ़ से दो मिनट पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी। एक केबल कार पर 10 पैसेंजर सवार होंगे। भारत विश्व में तीसरा देश और वाराणसी भारत का पहला शहर होगा, जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी बोलीविया के लापाज और मेक्सिको में अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए रोप-वे का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- टूरिज्म
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- मस्त खबर