जयपुर. राजस्थान रोडवेज में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कॉमर्शियल कोर्ट के आदेशों पर कोर्ट के मुनीम और अन्य कर्मचारी रोडवेज मुख्यालय में सीएमडी का दफ्तर, कुर्सी समेत अन्य चीजे कुर्क करने पहुंच गए। इस दौरान रोडवेज प्रशासन के कर्मचारी-अधिकारियों की भीड़ जुट गई। कोर्ट से आई टीम ने करीब आधा घंटा रोडवेज प्रबंधन से बातचीत करने के बाद एक नोटिस चस्पा कर गए, जिसमें 103 करोड़ रुपए चुकाने अथवा रोडवेज की सम्पत्तियों को कुर्क करने का जिक्र है। वाणिज्यिक कोर्ट संख्या 4 की ओर से जारी इस कुर्की नोटिस के मुताबिक मैसर्स आशापुरा ट्रेड एंड ट्रासंपोर्ट प्रा. लि. और राजस्थान रोडवेज के बीच चल रहे एक मामले में कोर्ट ने मार्च 2018 में एक फैसला सुनाया था, जिसमें रोडवेज प्रबंधन को 83.89 लाख रुपए और ब्याज व पेनल्टी समेत 103 करोड़ 46 लाख रुपए देने के लिए कहा था। रोडवेज की ओर से कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं करने पर आज कोर्ट ने कुर्की नोटिस जारी करते हुए टीम मौके पर भेजी। इसके बाद इस नोटिस में रोडवेज प्रशासन को सी-स्कीम स्थित रोडवेज मुख्यालय भवन, सिंधी कैंप बस स्टेंण्ड की जमीन समेत अन्य सम्पत्तियों की नीलामी की घोषणा के लिए 20 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए है।

LEAVE A REPLY