गांधीनगर। स्वयंभू धार्मिक नेता आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत ने उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज पेश करने के आदेश दिए। वह राजस्थान की एक जेल में बंद है। आसाराम को बलात्कार के एक अन्य मामले में जोधपुर जेल में बंद है। उसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश होने से मना कर दिया था। हालांकि गुजरात उच्च न्यायालय ने सत्र अदालत को सुनवाई इस सुविधा के जरिए करने की इजाजत दे दी थी।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राशिदा वोरा ने आसाराम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश करने के लिए अभियोजन द्वारा दायर अर्जी को आज मंजूरी दे दी। उसे सुरक्षा कारणों से व्यक्तिगत तौर पर पेश नहीं किया जा सकता है। बलात्कर पीड़िता ने अदालत में गवाही दी और उससे जिरह पांच से नौ फरवरी के बीच होगी तथा आसाराम वीडियो कॉफ्रेंसिंग जरिए मौजूद रहेगा।