जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी से गुरुवार को यहा राजकीय निवास पर ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने शिष्टाचार मुलाकात की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने फैरेल का स्वागत किया। उन्होंने उच्चायुक्त को राजस्थान विधानसभा का कलैण्डर, डायरी और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने राजस्थान विधानसभा की गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही कोविड-19 के तहत विधानसभा संचालन की चुनौतियों के बारे में भी जानकारी दी। बैरी ओ फैरेल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य भारत में स्वस्थ निवेश करना है, जिसके लिए कौशल विकास, जल प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और खनन क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाए है। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त के द्वितीय सचिव जेड टेलर, वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी सुश्री वंदना सेठ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY