जयपुर। जयपुर जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीन नही लगायी जाएगी। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कोविशिल्ड और कोवेक्सीन दोनों ही रविवार को उपलब्ध नहीं हो सकी हैं। इसलिए सोमवार को जिले में दोनों सीएमएचओ कार्यालय क्षेतर्् की वैक्सीनेशन साइट्स पर वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा।
सोमवार को कोविड के अलावा अन्य नियमित टीकाकरण ही होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी कोविड वैक्सीनेशन सोमवार को वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।