जयपुर। पढ़ाई के दबाव में आकर एक ओर कोचिंग छात्र अमन गुप्ता ने आत्महत्या कर ली। अमन गुप्ता बिहार के हाजीपुर का रहने वाला था और कोटा में ऐलन इंस्टीट्यूट में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसका मन पढ़ाई में नहीं लग पा रहा था और मेडिकल की पढ़ाई से काफी दबाव व अवसाद में था। अमन ने नदी में कूदने से पहला अपना वीडियो बनाया, जिसमें उसने खुद को आत्महत्या के लिए जि़म्मेदार ठहराते हुए अपने माता पिता से उनके सपने पूरे नहीं करने की माफ ी मांगी है। साथ ही वीडियो में अपने भाई को अच्छे से पढऩे की सलाह देते हुए माता-पिता का ख्याल रखने को कहा है। करीब सवा ग्यारह मिनट के इस मोबाइल वीडियो में अम

न गुप्ता रोते हुए सुसाइड करने के बारे में बता रहा है। यह वीडियो भी नदी के पुल का बताया जाता है। वीडियो काफी विचलित करने वाला है, लेकिन यह वीडियो इसलिए दिखाया जा रहा है, ताकि वे माता-पिता इसे देखकर संभल जाए, जो आज के प्रतिस्पद्र्धी युग में देखादेखी करके अपने बच्चों पर पढ़ाई का अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं और ना चाहते हुए भी बच्चे भी मन मसोरकर अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए निकल तो पड़ते हैं, लेकिन पढ़ाई और कोचिंग का दबाव सह नहीं पाते हैं और फिर अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में आत्महत्या का यह आंकडा बढ़कर 14 हो गया है। इससे पहले 13 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। वहीं वर्ष 2015 में 31 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं के चलते देश-प्रदेश में कोटा की काफी बदनामी भी हुई, साथ ही सरकार ने हर कोचिंग सेंटर में छात्रों की काउंसलिंग करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके लिए सेंटर भी बनाए गए हैं, ताकि पढ़ाई के दबाव झेल रहे बच्चों की काउंसलिंग की जा सके। पिछले साल कोटा में 31 स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की थी।

LEAVE A REPLY