जयपुर। मुख्य सचिव बनने के बाद डी.बी.गुप्ता ने मंगलवार सुबह सांगानेर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। राजे ने गुप्ता को सीएस बनने की बधाई दी। वहीं गुप्ता ने भी सीएस की जिम्मेदारी देने पर सीएम राजे का आभार जताया। साथ ही सरकार की योजनाओं और बजट घोषणाओं पर जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
इस भेंट के दौरान एसीएस पी.के.गोयल भी साथ थे। मुख्यमंत्री वसुंधरा डीडवाना के दौरे पर गई है। एयरपोर्ट से गुप्ता और गोयल सीधे शासन सचिवालय पहुंचे, जहां आईएएस और आरएएस अफसरों ने गुप्ता का फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी डीबी गुप्ता से मिले और सीएस की बधाई दी।
इस दौरान उनकी धर्मपत्नी एसीएस उद्योग वीनू गुप्ता भी साथ रही। गौरतलब है कि सोमवार देर रात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डीबी गुप्ता के सीएस बनने की घोषणा की। इससे पहले तक निवर्तमान सीएस एनसी गोयल के तीन महीने के सेवा विस्तार की अटकलें चलती रही, लेकिन जब रात नौ बजे तक केन्द्र सरकार से हरी झण्डी नहीं मिली तो सरकार को डीबी गुप्ता के सीएस बनने की घोषणा करनी पड़ी। रात को गोयल को शासन सचिवालय में बुलाकर डीबी गुप्ता को कार्यभार ग्रहण करवाया गया। दिन भर गोयल के सेवा विस्तार को लेकर सोशल मीडिया पर खूब अटकलें चलती रही।