Cultural Performances, 'World Heritage Day', Albert Hall, Amer Fort
Cultural Performances, 'World Heritage Day', Albert Hall, Amer Fort

जयपुर। महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय, रंगरीत आॅर्ट स्कूल एवं सरस्वती कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सिटी पैलेस संग्रहालय में ,सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर, का शुभारम्भ सोमवार, 21 मई से होगा। एक माह चलने वाला इस नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन गौरवी कुमारी द्वारा दोपहर 12 बजे किया जायेगा।

एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की ट्रस्टी-सेक्रेटरी,विधायक दीया कुमारी ने बताया कि युवाओं को प्राचीन एवं समृद्ध लोक परम्पराओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष सिटी पैलेस में एक माह का शिविर लगाया जाता है। इस वर्ष सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर पाणिग्रहण संस्कारों की थीम पर केन्द्रित होगा। अलगोजा वादन, मांडणा, रंगोली, कठपुतली एवं कैलिग्राफी इस वर्ष शिविर के नये आकर्षण होंगे।
शिविर के संयोजक, रामू रामदेव ने बताया कि एक माह के दौरान विवाह पर आधारित लोकगीत, लोक नृत्य, मांडणा एवं हस्तलिखित निमन्त्रण पत्र की विधाएं सिखाई जायेगी। सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए शिविर में भू्रण हत्या रोकने पर आधारित नाटक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में रजिस्ट्रेशन आज से आरम्भ हो गया। रजिस्ट्रेशन करवाने का समय प्रात: 11 से 4 बजे तक रहेगा।

उल्लेखनीय है कि शिविर में योगासन (राजस्थान योग परिषद, जयपुर), अलगोजा एवं बांसुरी आर.डी. गौड, मांडणा एवं रंगोली लक्ष्मीनारायण कुमावत, पेन्टिंग रामू रामदेव, श्यामू रामदेव, हेमन्त रामदेव, बाबूलाल मारोटिया एवं बद्रीनारायण मारोटिया प्रशिक्षण देंगें। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान कठपुतली कला रवि भाट, लोकगीत परवीन मिर्जा, लोकनृत्य डॉ. ज्योति भारती गोस्वामी, नाटक सरताज नारायण माथुर एवं कशिश भाटिया तथा कैलिग्राफी लेखन अशोक शर्मा प्रशिक्षण देंगें।
उद्घाटन सत्र के दौरान विभिन्न पारम्परिक शैलियों पर आधारित पेटिंग्स का डिस्प्ले भी किया जायेगा।

LEAVE A REPLY