ब्राजील में 10 अप्रैल को आयोजित ईवनिंग शो में वहां के लोगों को राजस्थान की समृद्ध पारंपरिक लोक संस्कृति देखने को मिली। मौका था राज्य के सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडल की ब्राजील यात्रा का। ब्राजील एवं राजस्थान के मध्य कल्चरल एक्सचेंज को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय विदेश मामलों के त्रालय की एक पहल का हिस्सा थी। इसमें राज्य के 13 सदस्यीय ग्रुप ने साओ पाउलो एवं ब्रासीलिया 5 दिवसीय विजिट की। इस ग्रुप में ५ शिल्पकार, 6 लोक कलाकार, 1 शेफ एवं राजस्थान पर्यटन के एक समन्वय अधिकारी शामिल थे। यह शो साओ पाउलो में भारत के कान्सूलेट जनरल आॅफिस के सहयोग से आयोजित किया गया था। ब्राजील के ब्रुक्लिन में आयोजित इस ईवनिंग शो में राजस्थान के कालबेलिया, चरी, घूमर, भवई एवं अन्य लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
राज्य के शेफ द्वारा विशेष रूप से बनाए गए राजस्थानी व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें पापड़ सब्जी, आलू- मंगोड़ी की सब्जी, बेसन गट्टा, चूरमा, केसरिया खीर व लापसी शामिल थे। अतिथियों को राज्य की प्रमोशनल फिल्म दिखाई गई और आगंतुकों को पब्लिसिटी लिटरेचर भी वितरित किया गया।
जनप्रहरी से जुड़े रहने व खबरों को पढऩे के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप अपने सुझाव व सलाह कमेंट्स के जरिए दे सकते हैं। आप हमें सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। आप अपने सुझाव हमें ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं। हमारा ई-मेल एड्रस है admin@janprahari आपका सुझाव हमारे लिए बहुमूल्य है।