कानपुर। कानपुर जिले के शिवराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की खबर है। हादसे के दौरान वहां लोडिंग का काम किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार शिवराजपुरा क्षेत्र स्थित कटियार कोल्ड स्टोरेज में स्टोर मालिक ने क्षमता से अधिक आलू की फसल का स्टोर किया हुआ था। यहां आलू को सुरक्षित रखने के लिए अमोनिया के सिलेंडर काम में लिए जा रहे थे। अमोनिया गैस का रिसाव होने से भगदड़ मच गई। यह स्थिति देखकर आस-पास मौजूद लोग भी अपने बच्चों को लेकर भागने लगे। तभी अमोनिया गैस से भरा सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से धमाका इतनी तेज हुआ कि इमारत भर-भराकर ढह गई। जिस समय हादसा हुआ दौरान किसान और श्रमिक स्टोर में मौजूद थे। जिससे उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। यहां करीब 28 लोगों के दबे होने की सूचना सामने आ रही है। सूचना मिलने के साथ ही पुलिस, दमकल कर्मी और प्रशासन मौके पर जा पहुंचा। वहीं लखनऊ से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बचाव के लिए पहुंच गई है। यहां लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन गैस के तेज रिसाव के चलते कोई समीप नहीं जा सका। इस दौरान लोगों ने आंखों में तेज जलन और सांस लेने में दिक्कत होने की बात भी कही। प्रशासन ने मौके पर मास्क मंगवाए ताकि बचाव कार्य को तेज किया जा सके।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY