local body elections

जयपुर। राज्य में आगामी 28 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही सीवाईएसएस ने शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर में परिचय यात्रा एवं महारानी कॉलेज में छात्रा संवाद का आयोजन किया। जिसमें सेकड़ो छात्रों ने हिस्सा लिया और सीवाईएसएस की विचारधारा की शपथ ली और प्रचार किया।
सीवाईएसएस स्टेट कमेठी सदस्य जवाहर शर्मा ने बताया कि सीवाईएसएस इस छात्र संघ चुनाव में एक नई विचारधारा को लेकर आगे बढ़ रही हैइसलिए यह दिन – प्रतिदिन लोकप्रिय होती जा रही हैजिसमे संगठन अपनी उपस्थिति दिखाने की और अग्रसर हो रहा है।

परिचय यात्रा विश्वविद्यालय केंटीन से प्रारम्भ होकर पुस्तकालयविधि संकायराजनीति विभागप्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर समाप्त हुई। इसके उपरांत सीवाईएसएस की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी नीलम साहनीअंजना शर्मानेहा गोयल के नेतृत्व में छात्रा संवाद का आयोजन किया। परिचय यात्रा के दौरान आरयू में सीवाईएसएस स्टेट कमेठी के सदस्य डॉ कौस्तुभ दाधीचविश्वामित्र बोहरादिनेश अग्रवाल,पीयूष यादवतरुण गोयल छात्र नेता कानाराम जाटविश्वेन्द्र चौधरी और सीवाईएसएस प्रदेश पर्यवेक्षक आयुष पांडेय एवं आशीष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY