नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यूपीए की सरकार में 10 साल पीएम रहे। उस समय उनके मीडिया सलाहकार संजय बारू थे। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर किताब लिखी थी जिस पर फिल्म बन कर तैयार है और उसका नाम है द ऐक्सिडेंंटल प्राइम मिनिस्टर, गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद बीजेपी ने जहां इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया तो कांग्रेस ने इसे बीजेपी का प्रॉपेगैंडा बता डाला। यूथ कांग्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले दिखाने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर इसे देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। अब इस विवाद में अनुपम खेर ने भी एंट्री मारी है और कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले राहुल गांधी को अपने कार्यकतार्ओं को डांट लगानी चाहिए। अनुपम खेर इस फिल्म में पूर्व प्रधामनमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद कांग्रेस में काफी रोष है और वे इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि पहले फिल्म उन्हें दिखाई जाए और अगर उसमें कोई आपत्तिजनक दृश्य है तो उन्हें हटाई जाए। उधर अनुपम खेर का कहना है कि कांग्रेस जितना इस फिल्म का विरोध करेगी यह फिल्म उतनी ह ी सफल होगी। फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू का रोल अदा कर रहे हैं।