जयपुर। राजस्थान के दबंग नेताओं में शुमार पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ आज सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। राठौड़ का रविवार को निधन हो गया था। राजपूत समाज के दबंग व दिग्गज नेता सुरेन्द्र सिंह राठौड़ श्रीगंगानगर से विधायक रहे। छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय सुरेन्द्र राठौड़ प्रधानजी के नाम से जाने जाते थे। गंगानगर के लोगों में वे प्रधान जी कहलाते थे। सुरेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत को चुनाव में हराया था। १९९८ के विधानसभा चुनाव में जब भैरोंसिंह शेखावत बीजेपी के बैनर पर श्रीगंगानगर से चुनाव मैदान में उतरे तो राठौड़ ने भी परचा भरकर ताल ठोक दी। शेखावत ने परचा वापस लेने को खूब कहा, लेकिन जनता में गहरी पैठ होने और जनता का साथ होने से उन्होंने परचा लेने से इंकार कर दिया।
लोगो में राठौड़ के प्रति खासी दीवानगी रहती थी। वे हर वर्ग में पसंद किए गए। गरीब व वंचित वर्ग के संघर्ष के साथ हमेशा खड़े दिखाई दिए। राठौड़ साफ बोलने में विश्वास करते थे। इस वजह से राजनीति में ज्यादा सफल नहीं हो सके, लेकिन जनता के दिलों में हमेशा बने रहे। छात्र राजनीति से लेकर प्रधानी और विधायकी तक हमेशा जनता का साथ मिलता रहा। उनकी एक आवाज पर हजारों लोग खड़े हो जाते थे। आज जब उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी, उसमें मौजूद हजारों लोगों की भीड़ राठौड़ की जनता के प्रति दीवानगी को दर्शा रही थी। चारों तरफ उनके नारे लग रहे थे। हर किसी की आंखें नम थी। भले ही वे दुनिया से चले गए, लेकिन उनके काम और संघर्ष हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में शरण दे, जनप्रहरी एक्सप्रेस परिवार यह कामना करता है।