नयी दिल्ली, प्रमुख घरेलू कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने राजस्थान के अलवर जिले में तीन सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया। कंपनी ने अपनी सामुदायिक विकास पहल के तहत इन स्कूलों के आधारभूत ढांचे का पुनरोद्धार कर इन्हें आज औपचारिक रूप से स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया। कंपनी के यहां जारी बयान के अनुसार डाबर ने इस साल के शुरू में राजकीय माध्यमिक स्कूल गुगदुड, राजकीय प्राथमिक स्कूल हल्दीना उमरई और राजकीय आदर्श उच्च मद्यामिल विद्यालय बागध राजपूत को गोद लेकर अलवर में अपने कॉपोर्रेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की शुरूआत की थी।
कंपनी ने इन तीनों स्कूलों के बुनियादी ढाँचे का कायाकल्प किया है और विद्यार्थियों के लिए नयी सुविधाओं का निर्माण करवाया। इसके अनुसार यह काम डाबर की सीएसआर इकाई जीवन्ति वेलफेयर व चैरिटेबल ट्रस्ट और एक स्वतंत्र विकास एजेंसी युवा अनस्टॉपबल द्वारा किया गया। डाबर इंडिया के प्रमुख सीएसआर ए सुधाकर ने कहा कि इस पहल के साथ ही कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर महिलाओं की आजीविका में सुधार के उद्देश्य से कई विकास पहल करेगी।