World Peace Program Mumbai, Yogguru Baba Ramdev, Tibetan Dharmaguru Dalai Lama

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में एक कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियां जुटी। इस दौरान शांति का संदेश दिया और धर्मगुरु दलाई लामा व योग गुरु बाबा रामदेव के बीच खूब हंसी-ठिठोली की। इस दौरान बाबा रामदेव की दाढ़ी को दलाई लामा ने खींचते हुए गले लगाया और पेट पर हाथ मारा। बाबा रामदेव ने पेट को ऊपर-नीचे करके योग क्रिया का प्रदर्शन किया। वल्र्ड पीस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि चीन शांति में विश्वास नहीं करता।

अगर वह शांति में विश्वास करता तो दलाई लामा भारत में नहीं होते। भारत योग की भाषा जानता है। जिसे यह भाषा समझ में नहीं आती है तो उसे युद्ध की भाषा में भी जवाब देना आता है। इस दौरान दलाई लामा और बाबा रामदेव के बीच मंच पर हंसी ठिठोली भी हुई। दलाई लामा ने बाबा रामदेव की दाढ़ी खींची तो बाबा ने भी योग क्रिया से हंसी ठिठोली की।

LEAVE A REPLY