जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी के सौंथली गांव में कर्जे से परेषान होकर आत्महत्या करने वाले किसान के मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर संगदिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि किसान की मौत के तीन दिन बाद भी सरकार की संवेदनहीनता से मृतक किसान का दाहसंस्कार नहीं हो सका है और समूचे क्षेत्र में जन असंतोष बढ़ता जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने कहा है कि झुंझुनूं जिले के सौंथली गांव के निवासी दलित किसान नागर मेघवाल ने बैंक कर्जे की वसूली के दबाव से परेषान होकर तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली। इस किसान को कर्जा वसूली के लिए बैंककर्मियों और उनके एजेंटों ने जिस तरह प्रताड़ित किया, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण और मृतक के परिजन सरकार से 25 लाख रूपये मुआवजा, कर्जा माफ करने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर गुढ़ागौड़जी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आगे स्थानीय ग्रामीण आमरण अनषन पर हैं लेकिन तीन दिन बाद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस संवेदनषील मामले में मुख्यमंत्री को हठधर्मिता छोड़ मृतक किसान के परिजनों को न्याय दिलाने में पहल करनी चाहिए।