बूंदी। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेड़कर के 126वीं जयंती समारोह के तहत कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से बूंदी में बुधवार को सम्मेलन किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर को नॉलेज ऑफ सिंबल बताते हुए कहा कि आज भी आंबेेड़़कर का सिद्धांत प्रासंगिक है। कांग्रेस ने हमेशा से ही दलितों और डॉ.भीमराव आंबेड़कर का स्वाभिमान से सम्मान दिया है। केसावत ने आरोप लगाया कि राज्य में दलित समाज सुरक्षित नहीं है। आंबेड़कर के मिशन को पूरा करने के लिए दलित बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना चाहिए। भाजपा सियासत के लिए डॉ.आंबेड़कर का नाम लेती है, लेकिन कभी भी भाजपा ने बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया। भाजपा राज में दलितों का सर्वाधिक उत्पीडऩ हो रहा है। दलित समाज को एकजुट होकर उत्पीडऩ के खिलाफ आगे आना होगा।

LEAVE A REPLY