लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता डैनी मास्टरसन पर बलात्कार के आरोप लगने के बाद उन्हें नेटफिल्क्स के कार्यक्रम “द रैंच” से निकाल दिया गया है।ऑनलाइन कार्यक्रम प्रसारित करने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स ने बताया कि मास्टरसन के पात्र को कार्यक्रम से हटा दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “निर्माताओं से चर्चा करने के बाद, हमने द रैंच से डैनी मास्टरसन का किरदार खत्म करने का फैसला किया। कल उनके काम का आखिरी दिन था और हम वर्ष 2018 में उनके बिना नए एपिसोड बनाएंगे।
” मास्टरसन (41) पर चार महिलाओं ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अभिनेता पर आरोप लगाए हैं कि वर्ष 2000 की शुरुआत में उन्होंने इनका यौन शोषण किया था।हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग उनसे पूछताछ कर रही है।मास्टरसन ने इन आरोपों का खंडन किया है और अपने वकील के जरिए दिए गए बयान में कार्यक्रम से निकाले जाने पर निराशा व्यक्त की।