Daty Maharaj misdemeanor case transferred to CBI

नई दिल्ली। पिछले कुछ माह से दुष्कर्म के आरोप में फंसे दाती महाराज पर हाईकोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है और शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की है। अबतक गिरफ्तारी न हो पाने की वजह से सख्ती दिखाते हुए कोर्ट ने केस सीबीआई को सौंप दिया है। इससे पहले इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी। बता दें कि दाती महाराज पर अपनी शिष्या से रेप का आरोप है। मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी। इस केस में सोमवार को साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी।

दाती मदन महाराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) और 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) के तहत केस दर्ज किया गया था। बुधवार को हाई कोर्ट पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट से भी संतुष्ट नहीं दिखाई दिया और केस सीबीआई को ट्रांसफर करते हुए सप्लिमेंट्री चार्चशीट दाखिल करने के आदेश दिए गए। इसी साल 7 जून को पीड़िता ने महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामला साल 2016 के जनवरी और मार्च महीनों का है। पीड़िता ने दाती महाराज के अलावा 5 अन्य लोगों पर दाती का साथ देने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मगर अब तक उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिस पर नाराज होकर हाईकोर्ट ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी है।

LEAVE A REPLY