नयी दिल्ली : दाऊदी बोहरा संप्रदाय अपने सदस्यों के लिए एक नया स्वास्थ्य परामर्श लेकर आया है जिसमें पश्चिमी शौचालयों की बजाय भारतीय शैली के शौचालयों के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। हाल में चलाए गए एक जागरुकता अभियान के दौरान संप्रदाय के सदस्यों को जारी किए गए परामर्श में कहा गया है कि भारतीय शैली के शौचालयों के उपयोग में “चिकित्सकीय फायदे” निहित हैं।
संप्रदाय के एक प्रवक्ता ने कहा, “पश्चिमी शैली के शौचालयों के इस्तेमाल से हमारी संस्कृति अंजान थी। यह स्वीकृत तथ्य है कि भारतीय शैली के शौचालयों के इस्तेमाल के कुछ निश्चित चिकित्सकीय फायदे हैं।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि परामर्श में दिए गए निर्देश संप्रदाय के सदस्यों के लिए बाध्यकारी नहीं हैं।