नई दिल्ली। देश की प्रसिद्ध मॉडल और एंकर सोनिका चौहान की एक सड़क हादसे में शनिवार को मौत हो गई। हादसे में एक्टर विक्रम चटर्जी के गंभीर चोटें आई हैं। हादसा सुबह का बताया जा रहा है, जब सोनिका और विक्रम चटर्जी अपनी एसयूवी में रासबिहारी एवेन्यू चौराहे पर वाहन चला रहे थे। इस दौरान सामने से एक कार आ गई और उसे बचाने के प्रयास में उनकी एसयूवी फुटपाथ पर चढ़ गई और पलटी खा गई। दोनों कार में बुरी तरह से फंस गए। लोगों ने उन्हें कार से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां सोनिका चौहान की मौत हो गई और विक्रम चटर्जी आईसीयू में है।

LEAVE A REPLY