सीकर, जिले के रींगस थाना क्षेत्र में कल देर रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए राहगीर की जयपुर ले जाते समय मौत हो जाने से नाराज परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन कर केन्द्र के प्रभारी का घेराव किया। थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने आज बताया कि एक अज्ञात वाहन ने पावंडा की ढाणी निवासी सरदारमल :27: को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी जयपुर ले जाते समय मौत हो गई। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
नाराज परिजनों ने शव को रींगस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखकर चिकित्सकों के खिलाफ प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई भी चिकित्सक नहीं होने के चलते घायल युवक को बिना इलाज के ही जयपुर रेफर कर दिया गया श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी ब्रहम लाल जाट और रींगस सीएचसी प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर मामले को शांत करने का प्रयास किया लेकिन मृतक के परिजनों ने सीएससी प्रभारी डॉ एसपी भुराडिया को घेर लिया । विरोध बढ़ता देख सीएससी प्रभारी को कमरे में भेज कर बाहर से दरवाजा बंद करना पड़ा।