नई दिल्ली। अब डेबिट कार्ड से लेन-देन सस्ता पड़ेगा। नकदी से लेन-देन कम करने की केन्द्र सरकार की कवायद पर रिजर्व बैंक का डेबिट कार्ड से लेन-देन पर लगने वाले एमडीआर शुल्क में कटौती का प्रस्ताव है। इससे डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन सस्ता हो जाएगा। कार्ड से लेन-देन पर 0.95 फीसदी से अधिक एमडीआर चार्ज नहीं लगेगा। एमडीआर शुल्क ट्रांजैक्शन मूल्य पर नहीं लगेगा। मर्चेंट श्रेणी पर ही शुल्क लगेगा। इससे रेल टिकट,पानी-बिजली-टेलिफोन बिलम जमा कराने समेत कई लेन-देन सस्ते हो जाएंगे। ये नियम एक अप्रेल से लागू हो सकते हैं। मर्चेंट की चार श्रेणियां बनाई हैं। जिन व्यापारियों का सालाना कारोबार 20 लाख रुपए से कम है और जो जीएसटी की सीमा से बाहर हैं, वे लघु व्यापारी की श्रेणी में आएंगे। लेन-देन राशि पर 0.40 फीसदी अधिक एमडीआर शुल्क नहीं लगेगा।

LEAVE A REPLY