नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान किया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़,तेलंगाना और मिजोरम, इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित की गई हैं। चुनाव आयोग की ओर से चुनावों की तारीखों का एलान होने के साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। रावत ने बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के लिए चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा। नॉर्थ छत्तीसगढ में 27 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक ही दिन मतदान होगा। मध्यप्रदेश में 230 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि मिजोरम में 40 सीटों के लिए मतदान होगा। दोनों जगह 28 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा। तेलंगाना व राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में चुनाव होगा। पांचों राज्यों के 11 दिसंबर को परिणाम घोषित हो जाएंगे।