Pandit Deendayal Upadhyay

जयपुर. पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहला कार्यक्रम 11 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस के रूप में मनाने का निष्चय किया है। इस अवसर पर भाजपा राजस्थान ने जिला, मण्डल एवं यथासंभव बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। भाजपा प्रदेष महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस इस वर्ष को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। प्रांरभ में 11 फरवरी को समर्पण दिवस के रूप में मनाने का निष्चय किया है। जिसके तहत प्रत्येक जिले में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों को यह निर्देष दिए गए है कि जनसंघ के समय के स्थानीय कार्यकर्ताओं का सम्मान, पं. दीनदयालजी के विचारों एवं सिद्धांतों पर व्याख्यान, कार्यकर्ताओं द्वारा समर्पण निधि में अपना यथासंभव सहयोग चैक या डिजिटल पेमेन्ट के माध्यम से करना, कार्यकर्ताओं द्वारा सकारात्मक सामाजिक कार्य करने के संबंध में संकल्प लेना इत्यादि कार्यक्रम किए जाएंगे। समर्पण दिवस के लिए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए गए है जो जिलाध्यक्षों से मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर पं. दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को जनता के बीच में पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY