जयपुर। हिन्दुओं के सबसे बड़े पर्व दीपावली की जगमग शुरू हो गई है। बाजार सजने शुरू हो गए है। खरीदारी भी जोर पकडने लगी है। ग्राहकों में उत्साह को देखते हुए इस बार जयपुर के सभी बाजारों में सजावट का काम भी शुरू होने लगा है। परकोटे के बाजारों के अलावा झोटवाड़ा, खातीपुरा, वैशाली नगर, राजापार्क, सी-स्कीम, मानसरोवर आदि बाहरी क्षेत्रों में छोटे-बड़े बाजारों, मॉल्स में रंग-बिरंगी बिजली की झालरें जगमगाने लगी है। बाजारों को सजाने का काम शुरू हो गया है। इस बार जयपुर डिस्कॉम ने रियायती दर पर बिजली देने की घोषणा की है।
इसे देखते हुए व्यापार मण्डल सामुहिक रुप से बाजार सजाने में लग गए हैं। बाजारों में आकर्षक दरवाजे बनाने के लिए बल्ली फंटे लगने लगे हैं। झालरों का भी काम शुरू हो गया है। इसे देखते हुए धनतेरस से पहले ही बाजारों में सजावट हो जाएगी। सजावट के साथ बाजारों में भी खरीदारी का उत्साह है। हालांकि कपड़े, ज्वैलरी, हैण्डीक्राफट, घरेलू सामान, सजावटी सामान में खरीदारी का जोर अधिक है। धनतेरस से वाहनों, पटाखों, कपड़ों, ज्वैलरी की खरीद में तेजी आएगी। रियल स्टेट में भी नवरात्रा में अच्छी बुकिंग रही है। ऐसे में पांच दिवसीय दिवाली पर्व पर भी रौनक रहने की उम्मीदें रियल स्टेट कारोबारियों को है। इस बार दिवाली सात नवंबर को है। ऐसे में सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को पहले सप्ताह में ही वेतन और बोनस मिल जाएगा। यह राशि दिवाली पर्व की खरीदारी में ही खर्च होगी। ऐसे में बाजार में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मिठाई, पटाखे, कपड़े, वाहन, बर्तन, इलेक्टिक आइटम की दुकानों पर ग्राहकी नजर भी आने लगी है। बाजार में रौनक को देखते हुए व्यापारियों को आस है कि इस बार दिवाली पर खरीदारी अच्छी रहेगी। पिछली दिवाली जीएसटी, नोटबंदी और मंदी की भेंट चढ़ गई थी, लेकिन इस बार इनका असर कम ही है।