जयपुर। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में भगौड़े कारोबारी मेहुल चौकसी का एक सहयोगी धरा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने चौकसी के सहयोगी दीपक कुलकर्णी को अरेस्ट किया है। कुलकर्णी आज हांगकांग से कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरे थे, जहां प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कुलकर्णी के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस निकाल रखा है। वह मेहुल चौकसी की एक फर्म में निदेशक है।
ईडी ने दीपक कुलकर्णी को मनी लॉडिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया है। कोलकाता में कोर्ट के समक्ष पेशकर उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया जाएगा। पीएनबी समेत अन्य बैंकों में अरबों रुपयों का लोन लेकर नहीं लौटाने के मामले में कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकले हुए है। हालांकि वे भारत छोड़ चुके हैं और विदेश में है। ईडी ने करीब सवा दो सौ करोड़ रुपए की सम्पत्ति दोनों कारोबारियों की जब्त की है।