Deepawali, Worshiping Maa Lakshmi-Ganeshji

जयपुर। पूरे देश और विदेश में सनातन धर्म में दिपावली का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। घर-घर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना हुई। सूर्यास्त के बाद हर घर और प्रतिष्ठान में परिवार के सभी सदस्यों ने मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान गणेश की आरती करके धन-धान्य और शांति की प्रार्थना की। आरती के बाद बाजारों और मोहल्लों में आतिशबाजी का शोर शुरु हो गया।

खासकर बच्चे पटाखे चलाने में मशगूल हो गए। बाजारों में हुई सजावट को देखने के लिए हजारों-लाखों लोग अपने-अपने शहरों में निकले। दिवाली की पूजा अर्चना और आतिशबाजी के लिए आज सुबह से ही लोगों में उत्साह नजर आया। पूजा सामग्री के साथ मिठाई और पटाखों की खरीदारी का दौर चलता रहा। बाजारों में भी खासी रौनक रही। खासकर पूजन सामग्री और मिठाई की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही।

शाम को पूजा के बाद बाजारों में सजावट देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। जयपुर में दिवाली पर विशेष सजावट की गई। रंग-बिरंगी रोशनी और झालरों के साथ अलग-अलग अंदाज में की गई रोशनी को देखने हजारों-लाखों लोग परिवार के साथ बाजारों में दिखे। ऐसे खुशनुमा माहौल देश व विदेश में दिखाई दिया। रात भर आतिशबाजी और पटाखों का शोरगुल रहा।

LEAVE A REPLY