नई दिल्ली। 22 अप्रेल को होने वाले दिल्ली एमसीडी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। उसकी तर्ज पर प्रमुख दल भी मतदाताओं को रिझाने के लिए रणनीति बना रहे हैं। जिस लिहाज से भाजपा ने अपना दबदबा कायम रखने के लिए स्टार प्रचारकों की फेहरिश्त तैयार की है। उससे यह चुनाव एमसीडी का न होकर लोकसभा चुनाव सरीखा प्रतीत होने लगा है। भाजपा ने स्टार प्र्रचारकों का जो पैनल तैयार किया है। उसमें योगी आदित्यनाथ को शामिल किया गया है। इसी तरह कैबिनेट मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, विजय गोयल, निर्मला सीतारमन, राधामोहन सिंह, छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस, उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी व अभिनेता रवि किशन का नाम शामिल किया गया है। इसी तरह कुछ चर्चित खिलाडिय़ों का पैनल बनाया गया है। उनमें पहलवान बहनें गीता और बबीता फोगट, बॉक्सर विजेंद्र कुमार, शिखर धवन का नाम शामिल है। इनको लेकर बातचीत जारी है। बिहार से आकर दिल्ली में रहने वाले मतदाताओं का समर्थन जुटाने के लिए भाजपा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से प्रचार कराएगी। गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली के मतदाता 22 अप्रैल को वोट डालेंगे। बाद में 25 अप्रैल को मतगणना होगी।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।