नई दिल्ली। बर्फबारी और बारिश के बाद फिर से कोहरे की चादर फैलने लगी है। रविवार से ही नई दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है। सोमवार को भी सुबह से घना कोहरा रहा। इसके चलते हर तरह का यातायात बाधित और प्रभावित भी रहा। हवाई, ट्रेन और सड़क मार्ग प्रभावित रहे। कोहरे के चलते हवाई जहाज डायवर्ट हुए और दूसरे शहरों में विमान उतारने पड़े। ट्रेन भी विलम्ब से पहुंची। इससे ट्रेनों के आने-जाने का समय प्रभावित हो गया। कई ट्रेन लाइन क्लीयर नहीं होने के कारण देरी से निकली और देरी से ही पहुंची। दिल्ली आने वाली करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेने विलम्ब से चल रही है। एक ट्रेन को भी रद्द करना पड़ा। इसी तरह राजस्थान, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में सुबह घने कोहरे से हवाई, ट्रेन और सड़क मार्ग प्रभावित रहा। जयपुर में तो रविवार सुबह कानोता के पास कोहरे से करीब पांच दर्जन से अधिक गाडिय़ां आपस में टकरा गई। दो लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए।

LEAVE A REPLY