Delhi to host India Open boxing from January 28

नयी दिल्ली। सीनियर पुरूष और महिला वर्ग का पहला इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी ट्रर्नामेंट 28 जनवरी से एक फरवरी के बीच नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने पिछले महीने गुवाहाटी में एआईबीए युवा महिला विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों के लिये आयोजित सम्मान समारोह में आज इसका खुलासा किया।

सिंह ने कहा, ‘‘यह पहला अवसर है जबकि बीएफआई इस स्तर की एलीट प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। ’’ उन्होंने इसके साथ ही बताया कि भारत आगामी विश्व मुक्केबाजी सीरीज में भी टीम उतारेगा जो कि एआईबीए की पेशेवर लीग है। बीएफआई टीम का पूरा समर्थन और प्रायोजन करेगा। भारत की 2010 तक डब्ल्यूएसबी में एक टीम मुंबई फाइटर्स थी जो प्रायोजक नहीं मिलने से बाद में हट गयी थी।

LEAVE A REPLY