जयपुर। दौसा के पत्रकार राजेश शर्मा व उनके परिजनों पर जानलेवा हमले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) दौसा जिला ईकाई ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया।
जार जिला संयोजक शिवचरण भण्डाना के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन में बताया कि 19 दिसम्बर को पत्रकार राजेश शर्मा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। राजेश शर्मा के परिजनों के साथ गंभीर मारपीट की। गंभीर घायल राजेश शर्मा अभी भी ईलाज चल रहा है।
हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से वे अभी भी राजेश शर्मा व उनके परिजनों को घमका रहे हैं। एसपी अनिल बेनीवाल और अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामखिलाड़ी मीणा ने शीघ्र ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमण्डल में सुनील सत्यवादी, राहुल भारद्वाज, सुनील शर्मा, दीपक सैनी शामिल रहे।