जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में जयपुर डेयरी सहित प्रदेश की लगभग सभी डेयरियों में भारी टेण्डर घोटाला हुआ है। घोटाला इतना बड़ा है कि इसका पूरा असर प्रदेश के आम आदमी पर पड़ा है। इन तीन वर्षों में जयपुर सहित प्रदेश की अन्य डेयरियों में हुए भ्रष्टाचार के कारण दूध, दही, छाछ, घी, पनीर सहित सभी तरह के डेयरी प्रोडक्ट्स बहुत मंहगे हो गये हैं। डेयरी प्रोडक्टस महंगे होने के बाद भी डेयरी विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण दूध, दही सहित डेयरी के सभी प्रोडक्ट्स में शुद्धता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि जो दूध प्रदेश के बच्चों से लेकर सभी तरह के नागरिकों के काम आता है उसकी गुणवत्ता सभी मापदण्डों पर उच्च स्तर की रखी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि राज्य की जनता द्वारा सरकार को मुंह मांगे पैसे चुकाने के बाद शुद्ध दूध, घी, दही, छाछ व पनीर उपलब्ध कराया जाए। जयपुर डेयरी और अन्य डेयरियों में अफसरों और मंत्रियों की मिलीभगत से जो घोटाले हो रहे हैं उसके बाद यह जरूरी हो गया है कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए जयपुर डेयरी सहित अन्य सभी डेयरियों के सभी तरह के डेयरी प्रोडक्ट्स की जांच करा जनता को विश्वास दिलाये और स्पष्ट करें कि भ्रष्टाचार के कारण डेयरी प्रोडक्ट्स में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं की गई है। इस संदर्भ में सम्पूर्ण घोटालों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मण्डल 27 अप्रेल को लोकायुक्त से मिलकर डेयरी विभाग को रहे घोटालों की जांच की मांग करेगा।