नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर खर्चा का ब्यौरा मांगा है। जवाब में पीएमओ कार्यालय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई खर्चा नहीं होता है। सिदोदिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय में आरटीआई आवेदन लगाकर पीएम नरेन्द्र मोदी के सोशल मीडिया मैनेजमेंट पर सरकारी खर्चा का हिसाब मांगा था। सिसोदिया ने पीएम बनने के बाद हर साल के हिसाब से खर्चा का ब्यौरा मांगा। आरटीआई के संबंध में पीएमओ कार्यालय ने जवाब दिया कि पीएम मोदी के आधिकारिक मोबाइल ऐप पीएमओ इंडिया को एक प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने विकसित किया था। इस ऐप को विकसित करने में पुरस्कार राशि के अलावा कोई खर्चा नहीं हुआ। इस ऐप को प्रधानमंत्री कार्यालय मेंटेन करता है। पीएम की वेबसाइट भी पीएमओ ने विकसित की है और वो ही मेंटेन करती है। अलग से कोई खर्चा नहीं होता है। जवाब में यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर पीएमओ की तरफ से कोई भी अभियान नहीं चलाया गया है।