Election
statue, Sajega Pratap Singh, Hawa Mahal

जयपुर। जयपुर नगर-निगम के वार्ड 76 (सामान्य) के लिए उप चुनाव बुधवार प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। इस उप चुनाव के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में है।  उपखण्ड मजिस्टेªट जयपुर शहर एवं रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि वार्ड 76 के इस निर्वाचन के लिए 23 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इन मतदान केन्द्रांे पर 26 हजार 639 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसमें 14 हजार 550 पुरूष एवं 12 हजार 89 महिला मतदाता शामिल है। मतगणना 6 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से आरंभ होगी।

-विशेष साधारण सभा की बैठक 10 को

जिला परिषद जयपुर की विशेष साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख मूलचन्द मीना की अध्यक्षता में 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में आयोजित होगी। जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिता चौधरी ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष चर्चा होगी। साथ ही पंचायतराज संस्थाओं के हस्तांतरित पांचों विभागांे की योजना एवं कार्यों के अलावा पुलिसए खननए पानी.बिजलीए वन एवं ग्रामीण यातायात व्यवस्था से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY