Deputy, Election Commissioner, reviewed, preparations, Nodal officers
Deputy, Election Commissioner, reviewed, preparations, Nodal officers

-विधानसभा आम चुनाव-2018
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना, आयोग के उच्चाधिकरियों तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने शुक्रवार शाम को होटल मैरियट में प्रदेश के विभागीय नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उनको आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से अब तक की तैयारियों का फीडबैक लिया और उन्हें आगामी दिनों में आयोग की गाइड लांइस के अनुरूप अपने-अपने स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आयोग के प्रदेश में आगामी दौरे में सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी तैयारियों के बारे में प्रस्तुतिकरण देना होगा। उस समय इनके कायोर्ं की सूक्ष्म समीक्षा की जाएगी। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब पर निगरानी, वाणिज्य कर विभाग को मतदाताओं को प्रलोभन के तौर पर दी जाने एकमुश्त सामग्री पर नजर रखने, आयकर विभाग को कैश मूवमेंट, बैंक के राज्य नोडल अधिकारी को हाई वैल्यू ट्रांजैक्शन की मॉनिटरिंग करने तथा गृह विभाग के अधिकरियों कानून एवं व्यवस्था के लिए माकूल इंतजामात करने सहित अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर, वाणिज्य कर, कार्मिक, परिवहन, रोजगार एवं श्रम, गृह, वित्त, सहकारी, सूचना एवं जनसंपर्क, डीओआईटी और निर्वाचन विभाग के राज्य नोडल अधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के आयोग के उप चुनाव आयुक्त श्री सुदीप जैन, निदेशक (आईटी) श्री कुशल पाठक, निदेशक (मीडिया) श्री धीरेंद्र ओझा, महानिदेशक (खर्च प्रबंधन) श्री दिलीप शर्मा, प्रमुख सचिव श्री वरिंदर सिंह, सचिव श्री पीके शर्मा और निर्वाचन विभाग अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री विनोद पारीक, विशेषाधिकारी श्री हरिशंकर गोयल और श्री सुभाष दानोदिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY