जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान टीम जयपुर ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सहकारी समितियां शहर जयपुर उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की विशेष अनुसंधान टीम जयपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि कोऑपरेटिव सोसायटी के किराए शुदा कार्यालय पर सहकारिता विभाग की टीम द्वारा डाली गई रेड की कार्रवाई में मदद करने की एवज में सहकारी समितियां शहर जयपुर का उप रजिस्ट्रार देशराज यादव और निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह बीस लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहे है। एसीबी की विशेष अनुसंधान टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए उप रजिस्ट्रार देशराज यादव और निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को पांच लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित पुर उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक शिकायत करने से पूर्व ही परिवादी से पांच लाख रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर चुके थे।
-थानाधिकारी-कांस्टेबल 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की सिरोही टीम ने जालोर में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर थानाधिकारी एवं हेड कांस्टेबल को परिवादी से एक लाख पचास हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की टोल फ्री हैल्प लाईन 1064 पर परिवादी ने शिकायत दी कि पुलिस थाना करड़ा में दर्ज आबकारी अधिनियम के मुकदमें में मुलजिम नहीं बनाने एवं गिरफ्तार शुदा मुलजिम से हिरासत में मारपीट नहीं करने की एवज में थानाधिकारी अमर सिंह एवं हेड कांस्टेबल प्रतापाराम एक लाख अस्सी हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग रहे है। एसीबी सिरोही टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये थानाधिकारी अमर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रतापाराम को 1 लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
– सहायक अभियंता डेढ़ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की राजसमंद टीम ने कार्रवाई करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वृत-देवगढ़ जिला राजसमंद के सहायक अभियंता को परिवादी से 1 हजार 500 रुपये रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की राजसमंद टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि मोबाइल टॉवर में बिजली का कनेक्शन लगाने की एवज में सहायक अभियंता धर्म सिंह महावर दो हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है। एसीबी राजसमंद टीम के उप अधीक्षक पुलिस अनूप सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की कार्यवाही करते हुये सहायक अभियंता धर्म सिंह महावर को एक हजार 500 रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
- अजब गजब
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- कर्मचारी संघ
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर