Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted

चण्डीगढ़। डेरा प्रमुख राम-रहीम के खिलाफ चल रहे यौन शोषण मामले में पंचकुला सीबीआई कोर्ट 25 अगस्त को फैसला सुनाएगी। हालांकि फैसले से पहले ही डेरा प्रमुख राम रहीम के समर्थक पंचकूला पहुंचने लगे हैं। अब तक लाखों समर्थक अपने गुरु के लिए वहां पहुंच गए हैं। इस फैसले को ेलेकर पंजाब-हरियाणा और राजस्थान के कुछ जिलों में डेरा प्रमुख राम रहीम के आस्थावान समर्थकों की अच्छी खासी तादाद को देखते हुए सरकार ने कानून व्यवस्था के लिए विशेष व्यवस्था की है।

पंजाब-हरियाणा में धारा 144 लगा दी है, साथ ही दोनों सरकारों ने केन्द्र सरकार से सेना व अद्र्द सैनिक बल मांगे हैं। पंचकूला किले में तब्दील हो चुका है। लाखों समर्थकों के आने से वहां पुलिस की कई कंपनियां लगाई गई है। ताकि शांति बनी रह सके। वहां मौजूद लोग नारेबाजी कर रहे हैं। धमकियां दे रहे हैं कि बाबा का कुछ भी नहीं होने देंगे। बुरे नतीजे की धमकियां दे रहे हैं। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि लोगों ने हथियार भी जमा कर रखे हैं। ऐसे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है। बताया जाता है कि देश विदेश में बाबा राम रहीम के पांच करोड से अधिक भक्त हैं। हरियाणा पंजाब और राजस्थान में करीब पचास लाख लोग उनके भक्त हैं।

LEAVE A REPLY