Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
जयपुर। डेरा सच्चा सौदा, सिरसा (हरियाणा) के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां 18 जनवरी को दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर स्थित दौलतपुरा टोल प्लाजा के पास स्थित रूह-ए-सुख आश्रम में रूहानी सत्संग फरमाएंगे। डेरा सच्चा सौदा के द्वितीय गुरू पूजनीय संत शाह सतनाम सिंह जी महाराज के अवतार माह के उपलक्ष में दौलतपुरा के आश्रम में पावन भंडारा आयोजित किया जाएगा। इस भंडारे में राजस्थान के दूर-दराज के जिलों व पड़ोसी राज्यों से श्रद्धालु शिरकत करेंगे। यह भंडारा बुधवार 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। भंडारे के पश्चात संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां गुरमंत्र देंगे। इस भंडारे के आयोजन को लेकर अभी से ही आश्रम में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY