नई दिल्ली। जब से बाबा गुरमीत राम रहीम को सजा हुई है तब से रोज नए-नए खुलासे उसके बारे में हो रहे हंै और अजीब-अजीब चीजें सामने निकल कर आ रही है। जिनपर लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है। जो लोग उसके समर्थक रहे हैं वे आज अपने आपको कोस रहे हैं। ऐसा ही एक और खुलासा हुआ है जिसमें बताया गया है बाबा का साध्वी को माफ करने का क्या मतलब होता था। एक साध्वी ने बताया कि जब मैं डेरे में रहती थी तो साध्वियां अक्सर मुझसे पूछती थीं कि क्या बाबा ने तुम्हें माफ कर दिया है…, जब मैं इस बात का मतलब उनसे पूछती थी, तो साध्वियां मुझ पर हंसती थीं…लेकिन इसका मतलब कभी नहीं बतातीं।लेकिन यौन शोषण की शिकार होने केबाद संबंधित साध्वी को मालूम चला कि बाबा द्वारा माफ किए जाने वाली बात साध्वियों के साथ हो चुके बुरे बरताव का कोर्डवर्ड था।
डेरामुखी के खिलाफ बेधड़क तरीके से खड़ी होकर उन्हें सलाखों के पीछे तक पहुंचाने वाली एक साध्वी ने इस बात का खुलासा सीबीआई के समक्ष अपने बयानों में किया था। साध्वी के इस बयान को सीबीआई ने डेरामुखी केखिलाफ जुटाई एविडेंस रिपोर्ट का खास हिस्सा बनाया था। यौन पीड़ित का शिकार होकर भी डेरे में रहने को मजबूर साध्वियां जब इस साध्वी से इस कोडवर्ड में बात करती थी, तो वे जानने का प्रयास करती थी कि क्या संबंधित साध्वी के साथ भी डेरामुखी ने गलत कर दिया है या नहीं? जीवन की गलतियां पूछते, फिर माफ करने की बात कहते थे डेरामुखी। डेरामुखी के खिलाफ मुखर साध्वी के अनुसार बाबा अकेले गुफा में बुलाते थे और उसे अपने साथ बैठाकर डेरे में साध्वी बनने के बाद के अनुभव पूछते थे। उसके बाद बाबा जीवन की वह गलतियां पूछते थे, जो उन्होंने कभी जाने-अनजाने में की हो।