पटेल जयंती पर देशभर में रन फॉर यूनिटी के आयोजन, लाखों लोगों ने लगाई दौड़
जयपुर। देशी रियासतों को एक करके भारत में विलय करवाने में अहम भूमिका निभाने वाले देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती देशवासियों ने अनूठे अंदाज में मनाई। देश भर में लोगों ने दौड़ लगाकर सरदार पटेल के एकता व अखण्डता के संदेश का प्रवाह किया। भारतीय जनता पार्टी ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल को याद किया। नई दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झण्डी दी। इससे पहले लाखों लोगों को एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई। जयपुर में भी रन फॉर यूनिटी के आयोजन हुए। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से सोलह स्थानों पर ये आयोजन हुए तो सरकार व प्रशासन ने भी अपने स्तर पर सरदार पटेल को याद किया।
जनपथ विधानसभा के सामने जिला प्रशासन जयपुर ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई। इसे केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी और प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष संजय जैन के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जनता कॉलोनी में रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। बड़ी चौपड़, गोपालपुरा बायपास, जनता कॉलोनी, ढहर का बालाजी, जसवंत नगर खातीपुरा, गांधीपथ वैशाली नगर, श्याम नगर, थडी मार्केट मानसरोवर,कांवटिया सर्किल शास्त्री नगर, सांगानेर बस स्टेण्ड, जामडोली, जगतपुरा, झोटवाड़ा में रन फॉर यूनिटी के आयोजन हुए। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता दौड़ में शामिल हुए।