Chief Minister Vasundhara Raje
Chief Minister Vasundhara Raje-cabinet

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में कार्यकुशलता के आधार पर श्रेष्ठ आंगनबाड़ी केन्द्र चिन्हित करने तथा उन्हें आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों की रैंकिंग तय कर अच्छा काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाए। राजे सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मंे जो आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बन रहे हैं, उनके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर पूरी निगाह रखी जाए। नियमित रूप से इनकी उच्च स्तर से माॅनीटरिंग हो तथा निर्धारित समयावधि में सभी निर्माण कार्य पूरे किए जायें। राजे ने कहा कि जिस प्रकार विद्यालयों की गतिविधियों से अभिभावकों को जोड़ा गया है, उसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधियों में भी जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। इससे इन केन्द्रों के प्रति एक ओर जहां जनजुड़ाव बढ़ेगा वहीं कार्यप्रणाली में भी सुधार आएगा। मुख्यमंत्री ने मातृ एवं शिशु कल्याण के लिए बारां एवं झालावाड़ जिलों में सफलतापूर्वक चलाए जा रहे ‘ट्रिपल-ए‘ कार्यक्रम की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों और एएनएम की गतिविधियों में आपसी समन्वय पर बल दिया। राजे ने विभाग से संबंधित बजट एवं अन्य घोषणाओं की भी समीक्षा की।
राजे ने ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग एवं महात्मा गांधी नरेगा से संबंधित बजट एवं अन्य घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की नियमित माॅनिटरिंग करें क्योंकि इनका सीधा फायदा आमजन को मिलता है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में इन योजनाओं की प्रगति अपेक्षा अनुरूप नहीं है, वहां फोकस किया जाये और अधिकारियों को बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें और अधिक समन्वित प्रयास कर प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को खुले मंे शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाना है। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में अब तक 4973 ग्राम पंचायतें ओडीएफ हो चुकी हैं। पिछले साढे तीन वर्षों में 58 लाख 26 हजार शौचालयों का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत हुआ है। राजे ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण अभियान की अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान में गति को बरकरार रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाये। उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत अब तक 2 लाख 21 हजार से अधिक पट्टे वितरित किये जा चुके हैं। इन बैठकों में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री धनसिंह रावत, मुख्य सचिव ओ.पी. मीना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज सुदर्शन सेठी, महिला एवं बाल विकास सचिव रोली सिंह, शासन सचिव पंचायतीराज नवीन महाजन, शासन सचिव ग्रामीण विकास रोहित कुमार, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा मनीष चैहान, आयुक्त जलग्रहण क्षेत्र विकास अनुराग भारद्वाज, निदेशक (स्वच्छता) आरूषि अजेय मलिक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY