– मुख्यमंत्री ने किया बानसूर के हरसौरा गांव में गोसेवकों की मूर्ति के अनावरण
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के किए संकल्पित है। सभी को साथ लेकर प्रदेश का सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। समाजसेवियों की मूर्तियां आने वाली पीढ़ी को सदैव प्रेरणा देती रहेंगी। गहलोत गुरूवार को अलवर जिले के बानसूर क्षेत्र स्थित हरसौरा गांव में समाजसेवी गोसेवक स्व. मिश्री देवी एवं स्व. रामदेव अंबावत की मूर्ति के अनावरण व आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसौरा के शिलान्यास एवं उप जिला चिकित्सालय बानसूर में शिक्षा विभाग ब्लॉक द्वारा कोरोना काल में एकत्रित धनराशि से निर्मित गहन चिकित्सा ईकाई वार्ड के लोकर्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के विकासोन्मुखी बजट से आमजन, किसानों व गरीब तबके के लोगों को राहत मिली है। राजस्थान देश में एक मात्र राज्य है, जहां ईलाज निःशुल्क हो रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 10 लाख रूपये तक का ईलाज निःशुल्क किया जा रहा है। राज्य सरकार ने योजना में किडनी व हार्ट ट्रांस्प्लांट को भी शामिल कर राहत प्रदान की है। साथ ही 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने राजकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू कर कार्मिकों को राहत देने का कार्य किया है। प्रदेश के 31 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया है, 7 लाख किसानों एवं 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है। हर ब्लॉक में नन्दीशाला खोलने की घोषणा की गई है, जिसमें प्रत्येक के लिए 1 करोड़ 56 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज की सहभागिता से ही भारत की महान गोसेवा परम्परा को स्थापित किया जा सकता है।
– ईआरसीपी योजना को पहनाया जायेगा अमलीजामा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्वी राजस्थान की जीवनदायिनी योजना ईआरसीपी योजना में अलवर भी शामिल है। सरकार द्वारा इसे अमलीजामा पहनाया जायेगा। इस योजना के पूर्ण होने पर अलवर जिले को पेयजल, सिंचाई के साथ-साथ उद्योगों के लिये भी पानी की आपूर्ति हो सकेगी। जल जीवन मिशन के तहत खर्च होने वाली राशि का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क व विद्युत सहित अनेकों विकास कार्य करवाने के साथ ही प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान चलाकर अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक राहत दी जा रही है।

– 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को देगें स्मार्ट फोन
गहलोत ने कहा कि प्रदेश की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओं को अच्छी क्वालिटी के स्मार्ट फोन 3 साल तक निशुल्क इंटरनेट सुविधा के साथ दिए जाएंगे। उन्होेंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण देकर महिलाओं के राजनीति में प्रवेश द्वार खोले थे। मंत्री शकुंतला रावत सीधे कैबिनेट मंत्री के दिये गये दायित्व को बखूबी निभा रही है।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की मांग पर हरसौरा ग्राम पंचायत को उप तहसील बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की सभी मांगों को पूर्ण किया है।
– योजनाओं से आमजन को अवगत कराए युवा
गहलोत ने युवाओं से आह्वान किया कि युवा इंटरनेट से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर जरूरतमंद तक पहुंचाने में सहयोग करें, जिससे योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति को मिल सके।
गहलोत ने कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला को याद करते हुए कहा कि वे ऐसे योद्धा थे जिन्होंने समाज के लिये सब कुछ दाव पर लगाया। उन्होंने कहा कि एमबीसी आरक्षण की बाधाओं को दूर कर 5 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, जिसका लाभ एमबीसी वर्ग को मिल रहा है। कार्यक्रम में उद्योग, वाणिज्य एवं देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में अनेकों सौगातें मिली है। सरकार सभी योजनाओं का क्रियान्वयन कर आमजन को राहत प्रदान कर रही है। खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि भारतीय संस्कृति में माता पिता को देव तुल्य माना गया है। समाजसेवी की मूर्तियां समाज सेवा का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में राजस्थान एकमात्र राज्य है, जहां प्रत्येक नागरिक को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध है। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र अवाना ने उपस्थित जनसमूह का आभार जताया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान, विधायक कान्ति प्रसाद, सफिया जुबेर, संदीप यादव, दीपचन्द खैरिया, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव एवं जिला बीसुका के उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY