mla dr.phool chand bhinda, Development, Virat Nagar,elevated intention,
mla dr.phool chand bhinda, Development, Virat Nagar,elevated intention,

जयपुर। विराट नगर से भाजपा विधायक डॉ. फूलचंद भिंडा ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि दूरदूष्टि और बुलंद इरादों से ही विराट नगर में विकास कार्य हो रहे हैं। साढ़े चार साल में अब तक अरबों रुपयों के विकास कार्य हो चुके हैं। शिक्षा, चिकित्सा और पेयजल की सुविधा हर किसी को मिल रही है। गांव-ढाणी सड़कों से जुड़ी हुई है। भिंडा पिंकसिटी प्रेस क्लब में चाय पर प्रेस से चर्चा कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि दो बार के विधायक काल के दौरान 10 नए आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना, 22 नए राजस्व ग्रामों का गठन, एक पंचायत समिति सहित 7 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया। विद्युत आपूर्ति के लिए क्षेत्र में 440 केवी का नेशनल ग्रिड,132 केवी के 2 विद्युत ग्रिड, 33/11 केवी के 11 ग्रिड की स्वीकृति करवाई है। पर्यटन विकास के लिए 9 करोड़ की राशि मंजूर करवाई है। सामुदायिक केन्द्र पावटा व विराट नगर में 30 बैड से वृद्धि कर 50-50 बैड की स्वीकृति करवाई। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैड को सामुदायिक भवन में क्रमोन्नत, पशु चिकित्सालय भवन, न्यायालय भवन, उपकोष भवन, छात्रावास निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की है। 18 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व 16 उच्च प्राथमिक विद्यालय से माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया है। इसी के साथ क्षेत्र में उच्च शिक्षा, कृषि मंडी मैंड एवं प्रांगण भवन का निर्माण, सड़क सुविधा में विस्तार करते हुए क्षेत्र में 229 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करवाया।

LEAVE A REPLY