-एक-दूसरे के बाल खींचे, गला दबाया
अजमेर. प्रोपर्टी विवाद में महिलाओं में सरेराह जमकर मारपीट हुई। यहां तक कि आपस में भिड़ीं एक ही परिवार की महिलाएं लड़ते-लड़ते नाले में जा गिरीं, लेकिन फिर भी मारपीट जारी रही। इस बीच पुरुष व परिवार के बच्चे भी महिलाओं को अलग-अलग करने के बजाए झगड़े में शामिल हो गए।
घटना अजमेर के ब्यावर शहर की है। यहां की एक प्रमुख बिजनेस फैमिली में लंबे समय से प्रोपर्टी विवाद चल रहा है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को इसी विवाद में महिलाओं ने एक-दूसरे की जमकर पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं गंदे नाले में गिरने के बाद भी एक-दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाए। परिवार के युवक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी महिलाओं को लातों से जमकर पीटा। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि उदयपुर हाईवे पर स्थित नायरा पेट्रोल पंप के मालिक नरेंद्र कुमावत और उसके स्वर्गीय भाई राहुल की पत्नी संगीता कुमावत के बीच लंबे समय से अनबन चल रही है। संगीता कुमावत अपने भाई और अन्य लोगों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा इतना बढ़ा कि संगीता कुमावत और उसके परिवार वालों ने हाथापाई और तोड़फोड़ कर दी। काफी देर तक चले इस हंगामे को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की, लेकिन आक्रोशित परिवार ने किसी की नहीं सुनी।
परिवार की महिलाएं ही एक दूसरे पर घूंसे बरसाने लगी। देखते ही देखते कुमावत की पत्नी चंदा और बहू शिखा ने संगीता की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान तीनों नाले में जा गिरीं। यहां भी एक इनकी लड़ाई थमी नहीं। एक-दूसरे को जमकर पीटा। इसके बाद परिवार के कुछ युवक आ गए और महिलाओं काे लातों से मारा। बताया जा रहा है यह महिलाएं देवरानी-जेठानी लगती हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया। एसएचओ के अनुसार मामले में नरेंद्र कुमावत और संगीता कुमावत दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है।
ब्यावर के नायरा पेट्रोल पंप पर हुए लड़ाई-झगड़े का वीडियो भी सामने आया है। इसमें महिला-पुरुष मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति भी नाले में लड़ रही महिलाओं पर लातें बरसाता हुआ नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY