जयपुर। राजस्थान में धौलपुर विधानसभा उप चुनाव वर्ष 2018 में होने वाले चुनाव की दिशा तय करने वाला साबित होगा। यह सीट किसके खाते में जाएगी। यह तो 9 अप्रेल को ही तय हो गया। फिर भी यह विधानसभा चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए मूंछ की लड़ाई बन गया है। भाजपा जहां इस सीट को जीतकर केन्द्र के समक्ष यह संदेश देने का प्रयास करेगी कि प्रदेश में सीएम वसुंधरा राजे के प्रति आमजन का विश्वास कायम है। वहीं कांग्रेस के खाते में जीत आती है तो माना जा सकता है कि आमजन का अब भाजपा सरकार से विश्वास उठ गया है। तभी तो इस सीट को जीतने के लिए दोनों ही दल एडी से चोटी का जोर लगा रहे हैं। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता धौलपुर में डेरा डाले हुए हैं। जिससे धौलपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर पूरे रंग में रंगा नजर आ रहा है। क्षेत्र के हर गली और मोहल्ले में रैली, जुलूस के साथ सभाएं की जा रही है, वहीं लाऊड स्पीकरों का शोर प्रचार को दर्शा रहा है। भाजपा की ओर से जहां सीएम वसुंधरा राजे सहित, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, सांसद दुष्यंत सहित अन्य नेता धौलपुर में जमे हैं। वहीं कांग्रेस पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, राजस्थान सहप्रभारी मिर्जा इरशाद बेग, महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शकुंतला रावत समेत कई पूर्व मंत्री व विधायक डेरा डाले हुए हैं। यही वजह है कि धौलपुर के तकरीबन सभी होटल इन दिनों पूरी तरह भरे हुए हैं। दोनों ही पार्टियों ने होटलों में कंट्रोल रुम स्थापित करा दिए हैं। जहां से गांवों और बूथों पर कार्यकर्ता-मतदाता तक पहुंचा सके। मतदाताओं को उनके मोबाइल पर संदेश भेजकर पार्टियां उनके पक्ष में मतदान की अपील कर रही है। जबकि सोशल मीडिया के जरिए भी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। इधर प्रशासन ने मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कमर कसे हुए हैं। मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो क्षेत्र में अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां बुला ली गई है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।