नयी दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने यहां लगातार तीसरे दिन प्रदूषण के कारण विरोधी टीम के खिलाड़ियों के परेशान होने पर कहा कि उनके खिलाड़ियों को इस तरह की परिस्थितियों में खेलने की आदत है लेकिन हो सकता है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों को इसके कारण परेशानी हो रही हो।धवन ने हालांकि कहा कि खेलना खिलाड़ियों का काम है और उन्हें इसी पर ध्यान लगाना चाहिए।भारत ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चैथे दिन श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में टीम 31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। धवन ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संवाददाताओं से प्रदूषण के संदर्भ में कहा, ‘‘दिल्ली में पले बढ़े होने के कारण इसकी आदत है। इन महीनों में जब दूसरे राज्यों में फसल कटती है तो ऐसा होता है। धूप भी नहीं निकल रही, अगर धूप निकलती तो प्रदूषण कम हो जाता। प्रदूषण है लेकिन इतना नहीं है कि हमें खेलने से रोक दे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है उन्हें इसकी आदत नहीं हो। हमारी टीम में भी कई खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं जिन्हें इन हालात में खेलने की आदत नहीं है। यह हमारा काम है और हमारे काम के आगे कोई चीज नहीं आनी चाहिए, यही मेरी सोच है। हमारी टीम में भी सारे खिलाड़ी दिल्ली से नहीं हैं और उनके लिए भी यही चीज है। ’’ श्रीलंकाई खिलाड़ियों से सहानुभूति जताते हुए हालांकि उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि श्रीलंका में इतना प्रदूषण नहीं हो। वैसे भी वहां समुद्री तट बहुत ज्यादा हैं और जब आप तटीय शहर में होते हैं तो वहां वैसे भी प्रदूषण कम होता है। बेशक उनको महसूस हो सकता है। ऐसा नहीं है कि यहां प्रदूषण नहीं है। इस बात को मैं छिपाऊंगा भी नहीं क्योंकि जो है वो है। फिर भी मुझे लगता है कि जो भी हमारा काम है, हमें करना चाहिए और यह खेलना है। ’’ उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि अगर किसी और समय दिल्ली में मैच हो रहा होता तो शायद हालात इतने खराब नहीं होते।
धवन ने कहा, ‘‘ देखिये आप अगर दिल्ली में किसी और समय खेलते हैं तो प्रदूषण का स्तर कम होता है। ऐसा नहीं है कि प्रदूषण नहीं है, बेशक प्रदूषण है। इस महीने में सर्दी आने पर स्माग होता है। स्थति कैसी भी हो जब आप देश या राज्य के लिए खेल रहे होते हैं तो यह आप काम होता है कि आप खेलें। ’’ भारत की दूसरी पारी में 67 रन बनाने वाले धवन ने कहा कि उन्हें टीम प्रबंधन से तेज बल्लेबाजी करने का निर्देश मिला था।बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ बिलकुल टीम का निर्देश था कि तेज खेलना है ताकि हम श्रीलंका टीम को दोबारा गेंदबाजी कर सकें। उसी योजना के अनुसार बल्लेबाजी में तेजी लाया। अगर पूरा समय मिलता तो अलग तरह से बल्लेबाजी करता। कल हम मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। श्रीलंका के तीन विकेट गिर चुके हैं इसलिए उन पर दबाव रहेगा। कल लंबा दिन होगा और हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि जीत दर्ज करें। ’’ मोहम्मद शमी को श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी करते हुए उलटी करते हुए देखा गया लेकिन धवन ने कहा कि वह ठीक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ शमी की तबीयत ठीक है और कल वो आपको मैदान पर दिखेगा। ’’ दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी के लिए अनुकूल विकेट नहीं मिलने पर धवन ने कहा, ‘‘कोलकाता में पहले टेस्ट के विकेट में शुरू में थोड़ी नमी थी। यहां भी शुरू में विकेट थोड़ी नम थी। लेकिन हर विकेट की अपनी प्रक्ति होती है। हर जगह अलग मिट्टी इस्तेमाल की जाती है। वैसे भी उत्तर भारत के विकेटों पर उछाल थोड़ा कम ही होता है। धर्मशाला के विकेट को छोड़ दिया जाए तो उत्तर भारत में अधिक उछाल वाले विकेट नहीं होते। जितना क्यूरेटर से हो सका उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी की। ’’ मौजूदा टेस्ट की दोनों पारियों में प्रभावी गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की तारीफ करते हुए धवन ने कहा, ‘‘दोनों ने बहुत दम लगातार गेंदबाजी की। काफी तेज गेंद की क्योंकि स्लिप में खड़े होने पर हमें यह महसूस हो रहा था। इन हालात में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उन्हें पूरा श्रेय जाता है।